
नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ के धान उत्पादक किसानों के लिए बुधवार का दिन डबल खुशियां लेकर आया है। कल ही किसानों के खातों में पीएम किसान निधि की राशि ट्रांसफर की गई थी। धान की एमएसपी 2183 रुपए प्रति क्विन्टल से बढ़ाकर 2300 रुपए प्रति क्विन्टल की गई है। इससे छत्तीसगढ़ के धान उत्पादक किसानों समर्थन मूल्य पर होने वाली धान खरीदी में ज्यादा दाम मिलेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए 14 फसलों के लिए एमएसपी को मंजूरी दी गई है। वहीं मक्का की एमएसपी 2090 रुपए प्रति क्विन्टल से बढ़ाकर 2225 रुपए प्रति क्विन्टल कर दिया गया है।