BreakingFeaturedक्राइमछत्तीसगढ़

ACB EOW raids premises of excise officers: 8 आबकारी अफसरों के ठिकानों पर ACB EOW का छापा

रायपुर। ACB EOW raids premises of excise officers: छत्तीसगढ़ के 2 हजार करोड़ से ज्यादा के शराब घोटाले में 8 आबकारी अफसरोंके ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें उपायुक्त, सहायक आयुक्त और जिला आबकारी अफसर शामिल हैं।

 

 

ACB EOW raids premises of excise officers: बता दें कि आज दोपहर एसीबी ईओडब्लू दर्जन भर से अधिक और ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की चार्जशीट में घोटाले के किंगपिन कहे गए अनवर ढेबर, अरविंद सिंह, एपी त्रिपाठी से हुई पूछताछ के बाद, भाई महापौर एजाज ढेबर, बड़े भाई अख्तर ढेबर, भतीजे जुनैद ढेबर के घरों में दबिश दी। इसके अलावा भी ढेबर परिवार के जेल रोड स्थित होटल वेलिंगटन में भी जांच जारी है।

 

 

ACB EOW raids premises of excise officers: पहले गुरुवार को दुर्ग भिलाई, रायपुर और बिलासपुर के 21 ठिकानों में पड़े छापों में एसीबी ने लगभग 19 लाख रुपए नकद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप, पेन-ड्राइव, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज, करोडों के आभूषण, बैंकों में करोडों के निवेश के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

 

 

ACB EOW raids premises of excise officers: इनका परीक्षण किया जा रहा है। इन दस्तावेजों में आबकारी से अर्जित अवैध संपत्ति के सामान्य निवेश एवं शेल कम्पनियों के माध्यम से लेयरिंग, अनसिक्योर्ड लोन एवं निवेश संबंधी दस्तावेज शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button