Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

CG News: नए विधानसभा भवन की शिफ्टिंग की तैयारी, पीडब्ल्यूडी विभाग 10 को करेगा हैंडओवर, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण

CG News, New Assembly building, preparation for shifting, PWD department, PM Narendra Modi, Speaker Dr Raman Singh, Chhattisgarh

 

 

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के नये विधानसभा भवन का निर्माण पूरा हो गया है। पीडब्ल्यूडी संभवत: 10 तारीख को विधिवत विधानसभा सचिवालय को आधिपत्य सौपेंगा। बता दें कि, पीएम नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर को नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे।

CG News: नए विधानसभा भवन का लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद, विधायक, और पंचायत-नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों को संबोधित भी करेंगे। कुल मिलाकर 5 हजार लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। नए विधानसभा भवन में तीन प्रमुख विंग हैं। इनमें विधानसभा सचिवालय, विधानसभा सदन, और सेंट्रल हॉल परिसर हैं।

CG News:दो सौ विधायकों की बैठक व्यवस्था

नये विधानसभा में दो सौ विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 500 दर्शकों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम भी है। विधानसभा परिसर में 700 वाहनों की पार्किंग सुविधा होगी। दो सरोवर का निर्माण किया गया है। प्रत्येक लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्र में हैं। इस भवन का निर्माण 273 करोड़ की लागत से 52 एकड़ क्षेत्र में किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button