नारायणपुर, 30 सितंबर। Big Blow to Naxalites : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले के सुदूर और घने जंगलों से घिरे अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद किया है, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री शामिल हैं।
यह कार्रवाई 29 सितंबर को धनोरा थाना क्षेत्र में चलाए गए एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत की गई। मोहनार-तोयापारा मुख्य मार्ग के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के छिपाए हुए विस्फोटक और हथियार मिले। बरामद सामग्री में भरमार बंदूक, प्रेशर कूकर बम, आईईडी बनाने की सामग्री सहित अन्य विस्फोटक उपकरण शामिल हैं
सर्चिंग के दौरान बम डिटेक्शन स्क्वॉड (BDS) ने मौके पर मौजूद आईईडी की आशंका के मद्देनजर इलाके को घेराबंदी कर खंगाला। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि नेलनार एरिया कमेटी के नक्सली इस क्षेत्र में सक्रिय थे और इसी संगठन से यह डंप जुड़ा हो सकता है।
इस सफल कार्रवाई को जिला बल, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की ‘ई’ समवाय, और धनोरा थाना में तैनात जवानों ने मिलकर अंजाम दिया।
सुरक्षाबलों का मानना है कि यह डंप किसी बड़ी नक्सली साजिश का हिस्सा हो सकता था, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। आगे की जांच और इलाके में सर्च अभियान जारी है। नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे भविष्य में संभावित हमलों को रोका जा सका है।