धार, 28 अगस्त। Constable Suicide : मध्य प्रदेश के धार जिले में एक पुलिस आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। आरक्षक दिनेश भवदीया ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वह टांडा थाने में पदस्थ थे और गंधवानी पुलिस लाइन में रहते थे। आत्महत्या से पहले दिनेश ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी और नौकरी पर इसके प्रभाव को आत्महत्या का कारण बताया है।
सुसाइड नोट में बताया आत्महत्या का कारण
सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मानसिक और शारीरिक पीड़ा को आत्महत्या का कारण बताया है। इस नोट के आधार पर गंधवानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि, 26 अगस्त की सुबह जहर पीने के बाद परिजन उन्हें गंधवानी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार में पत्नी शारदा और दो बेटे दिलशान और धीरेंद्र हैं। रिश्तेदारों के अनुसार, दिनेश ने बवासीर का दो बार ऑपरेशन करवाया था, लेकिन खून जाने की समस्या बंद नहीं हुई। डेढ़ महीने पहले उनका तबादला गंधवानी से टांडा थाने में हुआ था। 5 अगस्त के बाद से वे थाने नहीं गए और गंधवानी क्वार्टर में ही रह रहे थे।
जांच में जुटी गंधवानी पुलिस
सुसाइड नोट में उन्होंने बच्चों के प्रति अपना प्यार व्यक्त किया। साथ ही लिखा कि उनकी मौत के बाद सिर्फ दाह संस्कार किया जाए, कोई अन्य कार्यक्रम न किया जाए। इधर, घटना की जानकारी लगते ही गंधवानी पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसकी हैंडराइटिंग और अन्य तथ्यों की जांच शुरू कर दी है।