
Digital arrest: रायपुर। राजधानी रायपुर में सीबीआई अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। ठगों ने एक रिटायर्ड क्लर्क से करीब 14 लाख रुपए वसूल कर लिए। पुरानी बस्ती पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रामेश्वर देवांगन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह शिक्षा विभाग में क्लर्क के पोस्टर से रिटायर हुए हैं। 14 जुलाई के दोपहर 1:30 बजे के आसपास एक अनजान मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया।
Digital arrest: सीबीआई जांच के बहाने फंसाया
कुछ देर बाद एक दूसरे नंबर से फोन आया। फोन पर रजनीश मिश्रा लिखा था। उसने वीडियो कॉल किया और नरेश गोयल नाम के एक व्यक्ति को पहचानने की बात की। रामेश्वर ने पहचान से मना किया तो कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। आपको बयान देने आना पड़ेगा। जब रामेश्वर ने सीनियर सिटीजन होने के नाते मना किया। तो आरोपियों ने ऑनलाइन बयान दर्ज करने की बात कही।
Digital arrest: लेटर में सील ठप्पा लगाकर भेजा
आरोपियों ने रामेश्वर के पास वॉट्सऐप पर एक लेटर भेजा। जिसमें सेल ठप्पा लगा हुआ था। इस दौरान रामेश्वर लगातार वीडियो कॉल से जुड़ा हुआ था। उससे कहा गया कि आपके बैंक अकाउंट की जांच के लिए रुपए ट्रांसफर करने होंगे। इसके बाद रामेश्वर ने 15 जुलाई को 4 लाख, 16 जुलाई को 7 लाख, 17 जुलाई को 3 लाख कुल 14 लाख रुपए भेज दिए।
Digital arrest: इस दौरान आरोपी लगातार रामेश्वर को गिरफ्तार करने का डर दिखाते रहे। करीब हफ्ते भर बीतने के बाद जब आरोपियों ने पैसे वापस नहीं किए। रामेश्वर को शक हो गया। उसने पुरानी बस्ती थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस बैंक ट्रांजैक्शन के माध्यम से आरोपियों की खोजबीन में जुटी है।