Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

CG News: बिलासपुर शहर के करीब हाथियों का झुंड, रतनपुर के अंदरूनी गांवों कराई जा रही मुनादी

CG News: बिलासपुर। बिलासपुर शहर के करीब रतनपुर क्षेत्र के कई गांवों के आसपास हाथियों का दल के विचरण से परसापानी, छतौना, पुडु, पचरा और बहरीझिरिया के जंगलों में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसको देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और गांव-गांव मुनादी भी करवाई जा रही है।

CG News: बिलासपुर वन मंडल के अफसरों के मुताबिक, यह हाथियों का दल पाली रेंज के जंगलों से होते हुए अब पहाड़ी इलाकों में पहुंच गया है। हालांकि ये बस्तियों से अभी दूर हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर गांव वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

CG News: डीएफओ के निर्देश पर स्थानीय कोटवारों से गांव-गांव मुनादी कराई गई है ताकि लोग जंगल की तरफ न जाएं और सुरक्षित रहें। वन विभाग की टीम इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और हाथियों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

CG News: रतनपुर रेंज के अधिकारी और कर्मचारी लगातार जंगल और आस-पास के गांवों में घूमकर निगरानी कर रहे हैं ताकि हाथी और इंसान – दोनों सुरक्षित रहें। वन विभाग ने बताया कि हाथी फसलें और जान-माल को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए सावधानी जरूरी है। जरूरी पड़ने पर राहत टीम भी भेजी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button