
रायपुर । अप्रैल को एनआईटी रायपुर में आयोजित 38वें राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस कार्यक्रम में पीआरएसआई रायपुर चैप्टर द्वारा मीडिया और जनसंपर्क क्षेत्र की आठ विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर The Hitavada रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार और समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को “डी.पी. चौबे स्मृति जनसंपर्क पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान उनके तीन दशक से अधिक समय से जारी निष्पक्ष, खोजी और जनहित पत्रकारिता के लिए दिया गया। कार्यक्रम में एनआईटी रायपुर के प्रो. डॉ. दिलीप सिसोदिया ने AI और जनसंपर्क के समन्वय पर विचार रखे, जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार वरुण श्रीवास्तव और गेस्ट ऑफ ऑनर BALCO की शुचि मिश्रा ने पत्रकारिता और जनसंपर्क की सामाजिक भूमिका को रेखांकित किया।
इस अवसर पर अदाणी, बालको, जनसंपर्क विभाग और मीडिया क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी शुभकामना संदेश प्रेषित किया।
कार्यक्रम का आयोजन पीआरएसआई रायपुर के चेयरमैन डॉ. शाहिद अली के नेतृत्व में हुआ और संचालन विकास शर्मा ने किया।