
Goa Drugs Racket: पणजी। गोवा में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां चॉकलेट और कॉफी के पैकेट में छिपाकर रखी गई 43 करोड़ रुपए से ज्यादा की कोकीन जब्त की है। कथित तौर पर गोवा के इतिहास में इससे पहले कभी भी इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती नहीं की गई थी। गोवा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोहों से कनेक्शन की जांच शुरू कर दी गई है।
Goa Drugs Racket: गोवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में 45 वर्षीय निबू विंसेंट और एक पति-पत्नी का जोड़ा शामिल है। क्राइम ब्रांच के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता के अनुसार ड्रग्स को 32 चॉकलेट और कॉफी के पैकेट में छिपाकर रखा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार की गई महिला ने अपने पति और विंसेंट की मदद से तस्करी के लिए एक सोर्स से पैकेट खरीदे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस संभावित अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की जांच कर रही है, क्योंकि महिला हाल ही में थाईलैंड की यात्रा पर भी गई थी।