सीजी ब्रेकिंग : सीएसपीडीसीएल कार्यालय में लगी भीषण आग, पुलिस और दमकल मौके पर मौजूद

CG News : रायगढ़। सोमवार की सुबह कोतरा रोड थाना क्षेत्र के नजदीक स्थित सीएसपीडीसीएल कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक भीषण आग की लपटों ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि चारों ओर काला धुआं छा गया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।
CG News : आग की लपटों ने पास की गजानंदपुरम कॉलोनी को भी अपनी जद में लिया, जिससे वहां रहने वाले लोग बुरी तरह घबरा गए। कॉलोनी में चीख-पुकार मच गई और लोग अपने छोटे बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित ठिकानों की ओर भागते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ लोग तो घरों में रखा जरूरी सामान तक लेने की हिम्मत नहीं जुटा सके और जान बचाने के लिए सड़कों पर दौड़ पड़े।
CG News : पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। दमकलकर्मियों ने स्थानीय निवासियों को उनके घरों से सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें पास के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।