Uncategorized
KORBA: शहर के युवा नेता शैम्पी बग्गा का अल्पायु में दुखद निधन

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री शैम्पी बग्गा पिता स्व. हरमिंदर सिंह बग्गा का आकस्मिक निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
शुक्रवार 14 मार्च की रात्रि 10 बजे निवास स्थान एचआईजी- 67 में अंतिम सांस ली। युवा शैम्पी बग्गा का अल्पायु में निधन से परिजनों सहित शुभचिंतकों और भाजपा तथा युवा मोर्चा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।