Bilaspur: कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चली गोलियां, पीएसओ भी घायल

हिमाचल डेस्क। बिलासपुर में एक बड़ी वारदात होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी। वारदात के समय पूर्व विधायक बंबर ठाकुर बिलासपुर में अपने आवास में मौजूद थे। इस दौरान कुछ अज्ञात आए और उन पर गोलियां चला दी।
बताया जा रहा कि करीब 12 राउंड गोलियां चलाई गई हैं। इस हादसे में उनका पीएसओ भी घायल हुआ है। बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं। दोनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
सामने आई जानकारी के अनुसार, अब बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है, बंबर ठाकुर को टांग में गोली लगी है। उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक जिला अस्पताल मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, पीएसओ को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब 12 राउंड गोलियां चली हैं।
पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बंबर ठाकुर ने गाड़ी के पीछे छुपकर जान बचाई है। पीएसओ ने बंबर ठाकुर को बचाने के लिए दो गोलियां खाई हैं।
पहले भी बंबर ठाकुर पर हो चुका है हमला
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था। इस दौरान 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था। इस हमले के बाद 20 जून 2024 को बंबर ठाकुर पर हमले के मुख्य आरोपी पर कोर्ट परिसर के बाहर गोलियां चलाई गई थी।