Uncategorized

RBI MPC meeting: होली पर आई अच्छी खबर, अप्रैल में सस्ती हो सकती है आपकी EMI, ब्याज दरों को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है RBI

नई दिल्ली। RBI MPC meeting: फरवरी महीने की खुदरा महंगाई दर (CPI) 3.61% पर पहुंच गई है, जो जनवरी में 4.3% थी। यह गिरावट RBI के 4% लक्ष्य से भी नीचे है जिससे कर्जदारों को सस्ती EMI मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते में होने वाली रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावना मजबूत हो गई है।

RBI MPC meeting: 7-9 अप्रैल को होगी MPC बैठक

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में 7-9 अप्रैल को MPC की बैठक होगी। अर्थशास्त्रियों के अनुसार, महंगाई में तेज गिरावट के कारण RBI रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की और कटौती कर सकता है। फरवरी में ही RBI ने रेपो रेट को 6.50% से घटाकर 6.25% किया था और अब उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल में एक और कटौती देखने को मिल सकती है।

RBI MPC meeting: खाद्य महंगाई में आई गिरावट

खुदरा महंगाई में गिरावट की सबसे बड़ी वजह खाद्य महंगाई दर में आई भारी कमी है। फरवरी में खाद्य महंगाई दर 3.75% पर आ गई, जो जनवरी में 5.97% थी। सब्जियों की कीमतों में गिरावट और बेहतर रबी फसलों के उत्पादन से महंगाई पर और नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।

RBI MPC meeting: खपत को बढ़ावा देने की रणनीति

RBI का लक्ष्य खर्च और उपभोग को प्रोत्साहित करना है, ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके। महंगाई दर चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है, जिससे ब्याज दरों में कटौती का रास्ता साफ हो सकता है। अगर अप्रैल में रेपो रेट कम होता है, तो होम लोन, कार लोन और अन्य कर्जों की EMI सस्ती हो सकती है, जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button