Uncategorized
नगर निगम चुनाव : मतगणना के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बनाया पार्किंग प्लान, जारी किया रूटमैप

रायपुर। रायपुर जिले के 10 नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 15 फरवरी को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए विशेष पार्किंग प्लान तैयार किया है।
ट्रैफिक पुलिस ने मतगणना कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों और प्रत्याशियों के अभिकर्ता और प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया वाहनों के पार्किंग के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किग व्यवस्था निर्धारित किया गया है।
यह रहेगा पार्किंग प्लान:
- ऑब्जर्वर, आरओ, एआरओ के वाहन: केवल इन्हीं वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य द्वार से प्रवेश की अनुमति होगी।
- शासकीय अधिकारी-कर्मचारी: अपने वाहन कॉलेज गेट के बाजू स्थित मैदान में पार्क कर पैदल मतगणना स्थल तक जाएंगे।
- प्रत्याशी एवं उनके गणना एजेंट: उनके वाहन कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर रहेंगे, जहां से वे पैदल परिसर में प्रवेश करेंगे।
- प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया: मीडिया वाहनों के लिए कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर अलग से पार्किंग स्थल तय किया गया है।
इसके अलावा मतगणना के दौरान पुराना धमतरी रोड कमल विहार तिराहा और भरेंगाभाठा चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।