Uncategorized

किसानों के लिए अच्छी खबर: अब इस काम के लिए सरकार देगी पैसे, मिलेगा स्टार्टअप का अवसर

नई दिल्ली। Agrisure Scheme: भारत सरकार किसानों की भलाई के लिए कई योजनाएं चला रही है ताकि उन्हें आर्थिक लाभ मिल सके। इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए तक की सहायता दी जाती है। अब सरकार ने किसानों के लिए एक और नई योजना शुरू की है जिसका नाम एग्रीश्योर योजना है।

क्या है एग्रीश्योर योजना

एग्रीश्योर योजना एक एग्री टेक स्टार्टअप स्कीम है जिसके तहत किसानों को अपने कृषि संबंधी स्टार्टअप शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस योजना का शुभारंभ कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल किया था। इसके लिए सरकार ने अलग से बजट भी तय किया है।

कितना मिलेगा फंड

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने मिलकर इस फंड की शुरुआत की है। यह फंड कुल 750 करोड़ रुपये का है जिसे युवाओं के बीच कृषि क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए उपयोग किया जाएगा। इस योजना के तहत स्टार्टअप्स शुरू करने के लिए 25 करोड़ रुपए तक का निवेश मिल सकता है।

कैसे करें आवेदन

अगर कोई किसान एग्रीश्योर योजना का लाभ उठाना चाहता है तो उसे राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के निवेश प्रबंधक से संपर्क करना होगा। इसके अलावा किसान agrisure@nabard.org पर मेल भी कर सकते हैं।एग्रीश्योर योजना से किसानों को कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और स्टार्टअप्स शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button