न्यूज डेस्क। बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार 4 फरवरी 2025 को 37 साल के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया. चोर ने पिछले 2 दशकों में देशभर में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है. गिरफ्तारी की पुष्टि बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी दयानंदा ने की है. वहीं आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के सोलापुर निवासी पंचाक्षरी एस स्वामी के रूप में हुई है.
उड़ाए 14 लाख के गहने
पुलिस ने चोर को 9 जनवरी 2025 को बेंगलुरु मारुति नगर स्थित एक घर से 14 लाख रुपये के सोने और चांदी के कुछ जेवर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घटना को लेकर CCTV फुटेज की जांच के दौरान आरोपी की पहचान की गई. पुलिस ने चोर के पास से 33gm सोने के जेवर, 181gm सोने के बिस्किट और एक हथियार बरामद किया है.
गर्लफ्रेंड पर लुटाए पैसे
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने साल 2003 से ही चोरी करना शुरु कर दिया था. उस दौरान वह नाबालिग था. साल 2009 तक उसने चोरी से करोड़ों की संपत्ति भी इकट्ठा कर ली. उसने साल 2014-15 में एक अभिनेत्री से रिश्ता बनाया और उसपर खूब पैसा बहाया. उसने अपनी प्रेमिका के लिए 22 लाथ का एक्वेरियम खरीदा और कोलकाता में उसके लिए 3 करोड़ का घर लिया.
जेल से छूटते ही जारी रखी चोरी
गुजरात पुलिस ने आरोपी को साल 2016 में भी पकड़ा था, हालांकि उसने जेल से छूटने के बाद भी चोरी जारी रखी. 2024 में वह बेंगलुरु आया और उसने वहां भी चोरी की घटना को अंजाम देना शुरु कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी चोरी करते ही तुरंत अपने कपड़े बदल लेता था. वह ज्यादातर खाली घरों को ही अपना निशाना बनाता था और अकेले ही चोरी करता था. फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही थी.