छत्तीसगढ़
Wild Buffalo : फिंगेश्वर में गौर का झुंड देखा गया…! 10 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी…Video
वन विभाग ने की क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने अपील

गरियाबंद, 24 अगस्त। Wild Buffalo : गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र अंतर्गत सोरिद खुर्द गांव में गौर (जंगली भैंसा) का एक झुण्ड देखा गया है। झुण्ड में करीब 5 गौर शामिल हैं, जो आसपास के खेतों में घूमते देखे गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है।
गौर के झुण्ड के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, क्योंकि गौर आमतौर पर भारी-भरकम और आक्रामक माने जाते हैं।
वन विभाग ने एहतियात के तौर पर 10 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वे जंगल के किनारे या खेतों की ओर अकेले न जाएं।
वन अमला लगातार गश्त कर रहा है और झुण्ड पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों से किसी भी तरह की हलचल दिखने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है। वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से सतर्क रहने और बच्चों व बुजुर्गों को घर के आसपास ही रहने को कहा है। वन विभाग की मदद से फसलों पर भी नज़र रखें।