Featuredदेशपुलिससामाजिक

थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी… इंस्पेक्टर ने कुर्सी छोड़ किया सैल्यूट

बागपत (उत्तर प्रदेश)। शहर कोतवाली में शनिवार दोपहर अचानक ऐसा नजारा देखने को मिला कि पुलिसकर्मी हैरान रह गए। काली बाइक पर ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने एक शख्स थाने में दाखिल हुआ। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि जिले के कप्तान हैं।

बाइक सवार ने जैसे ही हेलमेट उतारा, थाने में सन्नाटा फैल गया। सामने एसपी सूरज राय खड़े थे। सिविल ड्रेस में, बिना सरकारी गाड़ी और बिना एस्कॉर्ट के वे अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र राणा कुर्सी छोड़कर तुरंत खड़े हो गए और सैल्यूट किया। बाकी स्टाफ के तो पसीने छूट गए। कुछ इधर-उधर फाइलें समेटने लगे तो कुछ मोबाइल छिपाने लगे।

एसपी सूरज राय ने उसी वक्त सख्त लहजे में कहा— “जहां बैरियर लगना चाहिए, वहां से हटे हुए हैं। बाजार में गश्त नजर नहीं आ रही। सर्राफा दुकानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तुरंत पुलिस तैनात करो, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।”

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे थाने और बाजार का जायजा लिया। कई जगह सुरक्षा में ढिलाई पाई गई। निर्देश देने के बाद एसपी ने बाइक स्टार्ट की, हेलमेट पहना और बिना कुछ कहे निकल गए।

त्योहारों के मौसम में सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए एसपी का यह सरप्राइज निरीक्षण था।
उनका यह अंदाज नया नहीं है—इससे पहले भी वे आधी रात को सादी वर्दी में शहर की सुरक्षा जांच कर चुके हैं।

एसपी सूरज राय का यह अंडरकवर ऑपरेशन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग उनकी इस सादगी और सख्ती दोनों की तारीफ कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button