कोरबा। पॉम मॉल के पीछे की जमीन को बेचने भूमाफिया और राजस्व अमला का सुनियोजित प्लान बना रहे है। स्थल पर स्वामित्व को लेकर चल रहे शिकायत के बाद भी कोरबा पटवारी अखिलेश अग्रवाल पर मेहरबान है।
यह पढ़े –
बता दें कि टीपी नगर स्थित पॉम मॉल के पीछे की रिक्त भूमि जिसका स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है।जमीन शहर के हृदय स्थल पर होने से भूमाफियाओं की नजर में चढ़ गई है। जमीन के खसरा में हेरफेर कर अखिलेश अग्रवाल टुकड़ो में जमीन बेचने का प्रयास कर रहा है। अवैध प्लाटिंग की जानकारी की खबर सोशल मीडिया में तैरने लगी तो भूमाफिया और राजस्व अमला की टीम ने सुनियोजित तरीके से इश्तहार जारी कर जमीन को बेचने का प्लान बनाया है। अब शिकायत हुई तो फिर से तहसीलदार ने हाथ खींचते हुए जमीन पर जांच की बात कह रहे है।
यह पढ़े –
Korba:शहर में गजब चल रहा बयार..मंत्री के प्रतिनिधि भी खा रहे मार.देखें VDO
जारी हो चुका है नोटिस – एसडीएम
कोरबा एसडीएम सरोज महिलांगे ने जमीन प्लाटिंग कर बिक्री के संबंध में कहा कि प्रसाशन के संज्ञान में आते ही अखिलेश अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। जमीन के वास्तविक स्वामी की जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।