Uncategorized

Vinod Tawde Cash for Vote : बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने राहुल गांधी और खड़गे को भेजा नोटिस, माफी मांगे नहीं तो…

मुंबई। Vinod Tawde Cash for Vote: महाराष्ट्र चुनाव के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) को ‘कैश के बदले वोट’ मामले में शामिल होने का आरोप लगाने के लिए लीगल नोटिस भेजा है। तावड़े ने फिर कहा कि उनका कथित ‘कैश फॉर वोट’ मामले से कोई लेनदेना नहीं है।

Vinod Tawde Cash for Vote: वरिष्ठ बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कहा कि वह कांग्रेस नेताओं के आरोपों से गंभीर रूप से आहत हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में मतदान से ठीक पहले कांग्रेस नेताओं ने उन्हें और बीजेपी को बदनाम करने के लिए जानबूझकर मीडिया और लोगों के सामने झूठ बोला।

Vinod Tawde Cash for Vote: विनोद तावड़े ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर 19 नवंबर को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा कि नालासोपारा के चुनाव क्षेत्र के एक होटल में विनोद तावड़े 5 करोड़ रुपए बांटते हुए पकड़े गए। इस प्रकार का झूठ उन्होंने जो मेरे बारे में कहा। उनकी आदत हो गई है। जबकि चुनाव आयोग और पुलिस को कुछ नहीं मिला।

Vinod Tawde Cash for Vote: अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, “पिछले 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं और एक सामान्य घर से आता हूं आपने उस कार्यकर्ता की बदनामी करने का प्रयास किया… उन्होंने जानबूझकर मेरी बदनामी करने की कोशिश की है इसलिए आज मैंने उन तीनों को नोटिस जारी किया है और उसमें मैंने कहा है कि वे मुझसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।

Vinod Tawde Cash for Vote: बता दें कि पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल के बाहर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, होटल के अंदर बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े की बैठक चल रही थी। बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button