कोरबा। हाथी बिगड़ जाए तो पल में पूरी बस्ती तबाह हो जाने के किस्से तो जैसे प्रभावित गांवों में आम हो चली है। पर एक ही झुंड में शामिल दो दंतैलों में वर्चस्व पाने का संघर्ष कम ही देखने को मिलता है। कटघोरा के जंगल में विचरण कर रहे हाथियों के एक दल में एक ऐसी ही भिड़ंत देखने को मिली। मूड बिगड़ा तो आपस में भिड़ गए दो हाथियों में द्वंद्व शुरू हो गया और जमकर जोर-आजमाइश हुई। इस दुर्लभ दृश्य को हाथियों की मैदानी हलचल पर निगाह रख रहे वन कर्मियों ने मोबाइल कैमरे पर कैद कर लिया और अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
शनिवार को सामने आई यह घटना कटघोरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत केंदई रेंज के करीब मड़ई गांव के आस-पास विचरण कर रहे हाथियों की है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों की मौजूदगी से वन विभाग और क्षेत्र के ग्रामीण चिंतित हैं। हालांकि सामने आए वीडियो में इस बार हाथियों ने किसी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि दो दंतैल हाथी आपस में संघर्ष करते दिखाई दिए हैं। उन्हें इस तरह से संघर्ष करते देख हाथियों की निगरानी में लगे फॉरेस्ट गार्ड ने इसका वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि इलाके में 32 हाथियों का एक बड़े झुंड की मौजूदगी है। ऐेसे में रबी फसल पर मेहनत कर रहे ग्रामीणों में एक बार फिर उनकी घुसपैठ के साथ जान-माल के नुकसान का डर देखा जा रहा है। फिलहाल वन विभाग की ओर से लोगों को सावधानी बरतने और वक्त-बे-वक्त जंगल की ओर न जाने की गुजारिश की जा रही है।