
कोरबा। जिले में शुक्रवार को घटित एक हृदयविदारक हादसे ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। पुलिस लाइन में रहने वाले तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। संयोग ऐसा कि तीनों न सिर्फ हमउम्र थे, बल्कि गहरे दोस्त भी थे और रोज साथ खेलते थे।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिसदी तालाब में छुट्टी के दिन तीनों बच्चे घूमने गए थे। खेल-खेल में वे पानी के गहरे हिस्से में चले गए और वापस नहीं लौट पाए। हादसे में नौ वर्षीय युवराज सिंह ठाकुर, 13 वर्षीय आकाश लकड़ा और 12 वर्षीय प्रिंस जगत ने दम तोड़ दिया।
युवराज सिंह ठाकुर के पिता राजेश्वर ठाकुर सिविल लाइन में पदस्थ हैं। आकाश लकड़ा के पिता जोलसा लकड़ा पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, जबकि प्रिंस जगत के पिता दिवंगत अयोध्या जगत भी पुलिस लाइन से जुड़े रहे हैं। तीनों परिवार पुलिस लाइन परिसर में ही रहते हैं। बच्चों के यूं अचानक बिछड़ जाने से पूरा पुलिस लाइन शोक में डूब गया है।
घटना की खबर मिलते ही कोरबा एसपी और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। लेकिन जिस तरह से तीन परिवारों के आंगन से हंसी-खुशी एक साथ उजड़ गई, उस दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
स्थानीय लोगों ने भी इस हादसे को बेहद हृदयविदारक बताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है। लोग यही कह रहे हैं कि किस्मत ने तीन दोस्तों को हमेशा-हमेशा के लिए साथ ले लिया।