Featuredदेशपेज 3सामाजिक

Udaipur Files Movie Release: 61 कट के बाद मिली मंजूरी, जानें कब होगी रिलीज

उदयपुर फाइल्स’ फिल्म को 61 कट के बाद सेंसर बोर्ड से रिलीज की मंजूरी मिल गई है। फिल्म अब तय तारीख पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जानें कब आ रही है ये विवादित फिल्म।

 

 

मुंबई। Udaipur Files Scene Cuts: उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बनी हिंदी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को 61 आपत्तिजनक सीन हटाए जाने के बाद रिलीज की मंजूरी मिल गई है। अब फिल्म कल यानी 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म को लेकर मौलाना मदनी की सबसे बड़ी आपत्ति नूपुर शर्मा के एक बयान पर थी, अब वो पूरा सीन फिल्म से पूरी तरह हटा दिया गया है।

सीन काटे, डिस्क्लैमर भी बदला

अब सरकार ने और आगे बढ़ते हुए फिल्म से 5 और आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की हिदायत दी है। यहां तक कि फिल्म के साथ जो डिस्क्लैमर दिखाया जाता है, उसमें भी संशोधन के आदेश दिए गए हैं। 6 अगस्त 2025 को जारी एक ताज़ा आदेश में ये साफ किया गया है कि नूपुर शर्मा के बयान से जुड़े अन्य आपत्तिजनक दृश्य भी फिल्म निर्माता ने स्वेच्छा से हटा दिए हैं।

फिल्म को लेकर कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। यश ने कहा कि 3 साल पहले 28 जून 2022 के दिन पिता की दिनदहाड़े निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. दो आतंकवादी किस्म के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।

यश ने कहा, अब इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक मूवी बनी है, जिसका नाम है उदयपुर फाइल्स. ये देश भर में रिलीज होगी. इस मूवी में बताएंगे किस तरह से पिता की हत्या की गई। हत्यारे किस तरह पाकिस्तान से जुड़े हुए थे। पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेने के बाद एक स्लीपर सेल के माध्यम से पिता की हत्या कर दी।

कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश ने बताया कि पिताजी को जिस तरह मारा गया, उसी घटना को फिल्म में दिखाया गया है। कुछ संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे थे। ये धर्म-समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button