
रायपुर। नक्सली मोर्चा में छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को रोज नई कामयाबी मिल रही है। माओवादी कैडर के बड़े नेता मारे जा रहे हैं..। छत्तीसगढ़ पुलिस को उनकी कामयाबी और बहादुरी के लिए राष्ट्रपति निशान (पुलिस कलर्स अवार्ड-2024) का सम्मान मिला है। लेकिन,नक्सली मोर्चा से उलट मैदानी जिलों में पुलिसिंग पिछड़ती जा रही है। कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, कवर्धा, बलौदाबाजार जैसे जिले बार बार अशांत होते रहे हैं।
मंत्रालय स्तर में उन जिलों के पुलिस कप्तान की सूची तैयारी की जा चुकी है जहां कि पुलिसिंग पिछड़ती नजर आ रही है। एनपीजेड के खबरीलाल की माने तो 7 अप्रैल को कुछ आईपीएस की तबादला सूची जारी हो सकती है। जिसमें उन जिलों के एसपी को बदला जा सकता है जो सरकार के वर्किंग स्टाइल में फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। इन जिलों में कुछ नए और कुछ प्रमोटी अफसरों को कप्तानी करने का मौका मिल सकता है।सूत्रों के मुताबिक, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और सरगुजा रेंज के वर्तमान आईजी को जल्द ही बदला जा सकता है। वहीं दो डीआईजी स्तर के अधिकारियों का भी स्थानांतरण संभावित है, जिनमें से एक — जो इस वक्त सरगुजा रेंज में पदस्थ है उन्हें एक बेहद खास और मनपसंद पदस्थापना मिल सकती है।
इन जिलों के बदलेंगे कप्तान
सूत्रधार की माने तो जिन जिलों के कप्तान बदलने की संभावना है उसमें दुर्ग,जशपुर,रायगढ़,कोरबा,बलोदाबाजार,धमतरी,अंबिकापुर,राजनांदगाँव,खैरागढ़,जाँजगीर और मूँगेली शामिल है।