
जमशेदपुर/रायपुर। Train accident: हावड़ा से चलकर बिलासपुर रायपुर की ओर आ रही हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) मंगलवार सुबह झारखंड के जमशेदपुर में ट्रेन पटरी ने नीचे उतर गई है। ट्रेन की कुछ बोगियां बगल में खड़ी माल गाड़ी से टकरा गईं। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
Train accident: घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल पहुंच चुकी है । राहत कार्य जारी है। इस दुर्घटना से कई ट्रेने प्रभावित हुई हैं। पूरी ट्रेन पटरी से उतरने के बाद अब अन्य कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं।
हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से डायवर्ट भी किया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमेंं 22861 हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़गपुर धनबाद एक्सप्रेस और 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस शामिल हैं। 18114 बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में रोका गया है। 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर और 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आगरा में रोका गया है।
दुर्घटना के बाद रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसमें चक्रधरपुर रेलवे 06587-238072 (रेलवे नंबर 72770), टाटा नगर 0657-2290324 (रेलवे नंबर 735223), राउरकेला 0661-2501072, 0661-2500191, 0661-2500171 और झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के लिए 06645-272530 नंबर जारी किया गया है।