प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरबा। अवैध खनिज परिवहन और खनन पर निगरानी रखने फील्ड में नई टीम की तैनाती की गई है। पूर्व में संभाल रहे नगर सैनिकों के प्रभार में जिला खनिज अधिकारी ने फेरबदल आदेश जारी किया है।
बता दें कि जिले में संचालित खनिज नाका में कार्यरत नगर सैनिकों के प्रभार में समय समय पर फेरबदल किया जाता रहा है। इस कड़ी में आज जिला खनिज अधिकारी ने नगर सैनिकों के प्रभार को बदलते हुए नई जगह भेजा है। जारी आदेश के मुताबिक खनिज शाखा में संजीव लहरे, बाबू लाल नेटी और नारायण वरकड़े को पदस्थ किया गया है। वही दिलीप रात्रे औऱ माखन खरे को खनिज जांच चौकी-कटघोरा भेजा गया है। इसी तरह खनिज जांच चौकी पाली राहाडीह में प्रेम राजपूत, राजेश सोनी,गौतम राजपूत और रामरतन पटेल को पदस्थ किया है। वही खनिज जाँच चौकी सरईसिगार (हल्दीबाजार) में धरमपाल इंदुलकर, गंगाधर दिवाकर,परमेश्वर सिह और रामकृष्ण सोनवानी को भेजा गया है। इसी तरह खनिज जाँच चौकी-उरगा (सेमीपाली) में विमल राठौर ,नरेंद्र वर्मा राजेश डहरिया को पदस्थ किया गया है।