Featuredदेशराजनीतिसामाजिक

Tamil Nadu Election 2026: अभिनेता विजय होंगे TVK के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, गठबंधन पर फैसला जल्द

 

तमिल सुपरस्टार थलपति विजय ने औपचारिक रूप से राजनीति में अगला कदम रख दिया है। उनकी पार्टी तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) ने उन्हें 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

महाबलीपुरम के एक निजी होटल में बुधवार को आयोजित टीवीके की विशेष महासभा की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक के दौरान विजय को गठबंधन से जुड़े फैसले लेने का पूरा अधिकार दिया गया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि विजय सभी वर्गों में लोकप्रिय हैं और उनके नेतृत्व में टीवीके आगामी चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करेगी।

इस बैठक में कुल 12 प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें महिलाओं की सुरक्षा, श्रीलंकाई नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी और मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया (SIR) जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

करूर रैली हादसे में श्रद्धांजलि:

बैठक की शुरुआत करूर रैली में हुए स्टांपेड हादसे में मारे गए 41 लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को याद किया और पार्टी आयोजनों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।

विजय का बयान

विजय ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक माहौल टीवीके के पक्ष में है और आने वाले महीनों में रणनीतिक निर्णय समय पर लिए जाएंगे। उन्होंने दोहराया कि पार्टी 2026 का विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।

डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए विजय ने कहा कि जनता का भरोसा मौजूदा सरकार से उठ चुका है। उन्होंने कहा कि “अगर मुख्यमंत्री को अपनी ही सरकार की जांच पर भरोसा नहीं है, तो जनता का विश्वास भी खत्म हो गया है।”

अंत में विजय ने कहा:

“2026 में असली मुकाबला डीएमके और टीवीके के बीच होगा। जनता अब बदलाव चाहती है, और टीवीके उस उम्मीद की नई शुरुआत बनेगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button