Uncategorized
KORBA: पाली पुलिस की नाकामी उजागर, गिरफ्तारी से पहले ही भाजपा नेता ने ले ली कोर्ट से ढाल

कोरबा। पाली पुलिस की सुस्ती एक बार फिर सवालों के घेरे में है। थाना परिसर में घुसकर हंगामा करने वाले भाजपा नेता संजय भावनानी को पुलिस गिरफ्तार तो नहीं कर पाई, लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत जरूर मिल गई।
करीब पांच दिन से फरार चल रहे भाजपा नेता की तलाश पुलिस कर रही थी, मगर नतीजा सिफर रहा। इस बीच भावनानी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और गिरफ्तारी से पहले ही राहत हासिल कर ली।
सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने संजय भावनानी को अग्रिम जमानत दे दी। अब सवाल यह है कि जब आरोपी खुलेआम अदालत पहुंच गया, तब पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ पाई?
पाली पुलिस की नाकामी ने पूरे मामले पर पुलिसिया कार्रवाई की गंभीरता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।