
रायपुर, 26 सितंबर। Liquor Scam in CG : छत्तीसगढ़ के चर्चित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया को बड़ी राहत मिली है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा गिरफ्तार विजय भाटिया की जमानत याचिका को स्वीकार कर उन्हें जमानत दे दी है। विजय भाटिया को एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था।
विजय भाटिया को मिले 14 करोड़ रुपये
EOW की चार्जशीट में खुलासा हुआ था कि विजय कुमार भाटिया को ओम साईं बेवरेज कंपनी से करीब 14 करोड़ रुपये मिले। आरोप है कि उन्होंने विभिन्न खातों और डमी डायरेक्टरों के जरिए यह रकम निकाली।
पूरी जांच में सामने आया ये मामला
जांच के दौरान यह पता चला कि विजय भाटिया ने अपने करीबियों अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा के नाम पर ओम साईं बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी, जिसमें उनकी हिस्सेदारी 52 प्रतिशत थी। यह कंपनी विदेशी कंपनियों से शराब खरीदकर उसमें 10 प्रतिशत कमीशन जोड़कर सरकार को सप्लाई करती थी।
आबकारी नीति में बदलाव और नया FL-10 A लाइसेंस
जांच में यह भी सामने आया कि सिंडिकेट को कमीशन नहीं मिलने के कारण प्रदेश में आबकारी नीति में बदलाव कर FL-10 A लाइसेंस लागू किया गया। नैक्सजेन पावर इंजीटेक, दीशिता वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और ओम साईं बेवरेज को यह लाइसेंस दिया गया था।
अभी जांच जारी
प्रशासनिक और जांच एजेंसियां मामले की गहनता से जांच कर रही हैं और जल्द ही और बड़ी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।