
कोरबा। कोरबा प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य व लेखक, पत्रकार व साहित्यकार सुरेशचन्द्र रोहरा का हृदय गति रुक जाने से गुरुवार देर रात आकस्मिक दु:खद निधन हो गया।
शहीद हेमू कालानी नगर,रानी रोड निवासी श्री रोहरा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए। निधन की खबर से पत्रकारों सहित अंचल के साहित्यकारों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है।