
बलरामपुर। रिश्वतखोरी और पटवारी का रिश्ता अब कोई नई बात नहीं रह गया है, लेकिन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो सुर्खियों में छा गया। वाड्रफनगर जनपद पंचायत के परसडीहा क्षेत्र में एक पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने घूस लेते हुए धर दबोचा। आरोपी पटवारी हेमंत कुजूर ने सीमांकन के नाम पर प्रार्थी से 10,000 रुपये की मांग की थी और 8000 रुपये लेते वक्त रंगे हाथ पकड़ा गया।
CG News : प्रार्थी राजेश पटेल ने अपनी निजी जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। इसके बाद पटवारी हेमंत कुजूर ने उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश शुरू कर दी। राजेश के मुताबिक, पटवारी ने कुल 10,000 रुपये की डिमांड की थी, जिसमें से 2000 रुपये बतौर एडवांस पहले ही दे दिए गए थे। शेष 8000 रुपये देने के लिए राजेश शुक्रवार को तहसील कार्यालय के सामने पहुंचे थे। जैसे ही पटवारी ने रकम ली, ACB की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
CG News : यह घटना बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के रूप में देखी जा रही है। ACB ने पटवारी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस मामले ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।