
हरदीबाजार, कोरबा | 08 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास स्थान हरदीबाजार में संपन्न हुई, जिसमें आगामी समय में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कोरबा के अध्यक्ष मनोज चौहान ने की। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, संगठन प्रभारी धर्म निर्मले, मदन राठौर, गोपाल यादव, भैया राम यादव, रामशरण कंवर, इंद्रपाल कंवर, संतोष श्रीवास, कोशल श्रीवास, रमेश अहीर, श्रवण कश्यप, रामप्रताप राठौर, विक्रम राठौर, दीपक राजपूत, सत्येन्द्र राठौर, नेकी, जमीर खान, सरस्वती यादव सहित कांग्रेस पार्टी के सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में मंडल, सेक्टर और बूथ कमेटियों के गठन की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक ढांचे को सशक्त करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचाना और जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे लाना वर्तमान समय की आवश्यकता है।