कोरबा

Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा के लिए तीसरी बार बदला गया आयोजन स्थल…! अब इस परिसर में होगा आयोजन

प्रशासन ने किया स्थल का निरीक्षण

कोरबा, 07 जुलाई। Pradeep Mishra : कोरबा में 12 से 18 जुलाई तक आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन स्थल में एक बार फिर बदलाव किया गया है। पहले कनबेरी, फिर इंदिरा स्टेडियम के बाद अब यह भव्य आयोजन कटघोरा क्षेत्र के छुरी स्थित बंद वंदना पावर प्लांट परिसर में किया जाएगा।

सावन के पावन अवसर पर महाकाल भक्त मंडल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं पधारेंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए कार्यक्रम स्थल को बार-बार बदला गया, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो और श्रद्धालुओं को भी समुचित व्यवस्था मिल सके।

प्रशासन ने किया स्थल का निरीक्षण

शुक्रवार को कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत प्रशासन और आयोजन समिति की टीम ने छुरी स्थित आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। यहां पंडाल, हेलीपेड, पार्किंग सहित तमाम व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होने पर इसे अंतिम रूप से चयनित किया गया। शनिवार को भी प्रशासन और पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर सुरक्षा और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की। सोमवार से आयोजन स्थल पर पंडाल निर्माण और अन्य तैयारियां शुरू हो जाएंगी।

लाखों की भीड़, शहर के बाहर ही किया गया आयोजन

महाकाल भक्त मंडल के सचिव राजेन्द्र तारक ने बताया कि कथा में प्रतिदिन 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु शामिल होंगे। भीड़ और सुरक्षा के लिहाज से छुरी का स्थल सबसे उपयुक्त पाया गया है। शहर के इंदिरा स्टेडियम में जाम और यातायात बाधित होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल को शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया।

हसदेव एक्सप्रेस की अपील

श्रद्धालुओं से अपील है कि वे प्रशासन एवं आयोजन समिति द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। पार्किंग, सुरक्षा, और साफ-सफाई व्यवस्था में सहयोग करें, जिससे यह आयोजन सुचारु, शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button