छत्तीसगढ़

Go Kabutar Go : “कबूतर कांड” से गरमाया कवर्धा…! स्वतंत्रता दिवस पर काले कबूतर उड़ाने से मचा बवाल

कबूतर कांड" से गरमाया कवर्धा...!

कवर्धा, 17 अगस्त। Go Kabutar Go : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार देशभक्ति से ज़्यादा एक अजीबोगरीब विवाद की वजह से चर्चा में आ गया है। ग्राम पंचायत गुढ़ा में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में उस समय सबकी नजरें ठहर गईं जब परंपरा के खिलाफ जाकर मुख्य अतिथि द्वारा मंच से काले कबूतर उड़ाए गए।

आमतौर पर राष्ट्रीय पर्वों पर शांति और सौहार्द का प्रतीक माने जाने वाले सफेद कबूतर उड़ाने की परंपरा होती है, लेकिन यहां जिला पंचायत सदस्य और सभापति वीरेन्द्र साहू ने मंच से काले कबूतर उड़ाए। हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे दृश्य का वीडियो खुद वीरेन्द्र साहू ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

वीडियो के वायरल होते ही शुरू हुआ विरोध

वीडियो वायरल होते ही स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। लोगों ने इसे न सिर्फ एक राष्ट्रीय पर्व का अपमान बताया, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही भी करार दिया। कुछ लोगों ने इसे “अशुभ संकेत” मानते हुए परंपरा के साथ खिलवाड़ बताया।

जब विवाद बढ़ा, तो वीडियो को एडिट कर सफेद कबूतर दिखाने की कोशिश भी की गई, लेकिन मूल वीडियो फुटेज में काले कबूतर साफ नज़र आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मज़ाक और ‘पंचायत’ वेब सीरीज़ से तुलना

सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने इसकी तुलना मशहूर वेब सीरीज़ ‘पंचायत’ के उस दृश्य से की, जहां विधायक के “Go Kabutar Go” कहते ही कबूतर गिर जाता है। वहां लोग हंसे थे, यहां कबूतर का रंग लोगों के गुस्से की वजह बन गया।

प्रशासन पर उठे सवाल

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेगा, या इसे एक मज़ाकिया घटना मानकर छोड़ दिया जाएगा?
स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम आयोजकों पर कार्रवाई की मांग की है और इस मुद्दे को जिला कलेक्टर तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

फिलहाल कवर्धा में यह “कबूतर कांड”चाय की दुकानों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह गर्म बहस का विषय बना हुआ है। देखने वाली बात होगी कि यह विवाद राजनीतिक मोड़ लेता है या मजाक बनकर भुला दिया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button