Public Violence in Korba : कोरबा से बड़ी खबर…! दिनदहाड़े दो गुटों में सड़क पर जमकर मारपीट…VIDEO वायरल
पुलिस ने लिया संज्ञान

कोरबा, 04 जुलाई। Public Violence in Korba : कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर सरेआम हिंसा का नजारा देखने को मिला, जहां मुख्य मार्ग पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना दिनदहाड़े हुई और मौके पर मौजूद लोगों ने न तो झगड़ा रुकवाया और न ही पुलिस को सूचना दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गुट के युवक सड़क किनारे खड़े दो अन्य युवकों पर अचानक हमला कर देते हैं। लात-घूंसे और डंडों से मारपीट की जा रही है। इस दौरान आसपास मौजूद कई लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने भी झगड़ा शांत कराने की कोशिश नहीं की।
दोनों पक्ष कोरबा बस्ती के निवासी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले और पीड़ित दोनों ही कोरबा बस्ती के निवासी हैं। पुलिस को घटना की जानकारी वायरल वीडियो के माध्यम से मिली, जिसके बाद मामले में स्वत: संज्ञान लिया गया है।
सीएसपी का बयान
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया, “वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है, हालांकि इस मामले में अभी तक किसी पक्ष ने पुलिस में औपचारिक शिकायत नहीं की है। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, आगे उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
कोरबा में यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ महीने पहले कटघोरा के जामा मस्जिद परिसर में भी इसी तरह दो पक्षों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।
इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून व्यवस्था (Public Violence in Korba) और सामाजिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां लोग खुलेआम हिंसा होते हुए देख रहे हैं, वहीं कोई हस्तक्षेप या सहायता नहीं करता। कोरबा पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान और कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।