
झालावाड़। राजस्थान के जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की पुरानी इमारत की छत अचानक ढह गई, जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
घटना सुबह की प्रार्थना सभा के दौरान हुई, जब करीब 60 से अधिक बच्चे परिसर में मौजूद थे। अचानक छत के गिरने से कई छात्र मलबे में दब गए। भारी बारिश को इस हादसे का कारण माना जा रहा है, जिसने इमारत को और कमजोर कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और प्रशासन मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया, जिसमें जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।
घायल बच्चों को तुरंत मनोहर थाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोग एकजुट होकर बचाव कार्य में जुटे हैं, ताकि बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।