
रायपुर। राजधानी रायपुर के बेबी लॉन इन होटल बेबी लॉन इन होटल में युवती की लाश मिली है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने युवती के नाम का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि मृत हालत में मिली युवती के साथ एक युवक भी होटल पहुंचा था।
गायब युवक का शव उरकुरा में पड़ा मिला। पुलिस को आशंका है कि युवक ने युवती की हत्या कर आत्मघाती कदम उठाया है। बता दें कि बेबी लॉन इन होटल जेल रोड में स्थित है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Your writing speaks to the soul. It doesn’t just touch the intellect; it resonates on a deeper level, making the reader pause and reconsider the way they see the world. I find myself thinking about your words long after I’ve finished reading, and I know this is a piece I’ll return to again and again.