Featuredदेशराजनीतिसामाजिक

Somnath Temple: सोमनाथ मंदिर के पास चले 58 बुलडोजर, खाली कराई गई करोड़ों की अवैध जमीन,135 लोग हिरासत में

अहमदाबाद। Somnath Temple: गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर के पास सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान 135 लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि सोमनाथ मंदिर स्थल, वेरावल के प्रभास पाटन में सरकारी भूमि पर अनधिकृत संरचनाओं को हटाने के लिए चलाए गए अभियान के लिए सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

 

Somnath Temple: गिर सोमनाथ के कलेक्टर दिग्विजय सिंह जडेजा ने कहा, नौ धार्मिक स्थल और 45 कमरों का इस्तेमाल मुसाफिर खाने के तौर पर किया जा रहा था। जमीन की कीमत 320 करोड़ रुपए आंकी गई है। हमने नोटिस जारी किए हैं और उचित प्रक्रियाओं का पालन किया गया है। लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला। शनिवार सुबह-सुबह तोड़फोड़ अभियान शुरू हुआ और हमने 102 एकड़ जमीन को खाली करा लिया है। दो दिनों के भीतर जमीन को खाली करा देंगे।

52 ट्रैक्टर 58 बुलडोजर की मदद से खाली कराई जमीन

प्रशासन की ओर से कहा गया कि इस काम में 52 ट्रैक्टरों, 58 बुलडोजरों, दो हाइड्रा क्रेनों, पांच ट्रक, दो एम्बुलेंस और तीन दमकल गाड़ियों को शामिल किया गया। सीनिय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ 788 पुलिस कर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) के जवानों को तैनात किया गया था।

Somnath Temple: वरिष्ठ पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ 788 पुलिस कर्मियों और राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया था। इस अवसर पर तीन पुलिस अधीक्षक, चार पुलिस उपाधीक्षक, 12 निरीक्षक, 24 उपनिरीक्षक, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, उप-मंडल मजिस्ट्रेट और कार्यपालक मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button