कोरबा। मॉल महाराज का होली खेल रहे मिर्झा की लाइन को बदलते हुए मिर्जा की गाड़ी और चोरी कर रहा कोई और..! की बात सुर्खिया बटोर रही है।
बात कुसमुण्डा पुलिस के जब्त 800 लीटर डीजल का है। चोरी के डीजल लोड गाड़ी का मालिक मिर्जा सफिक बेग का बताया जा रहा है। पुलिस जब गाड़ी मालिक से पूछताछ की तो कैम्पर किसी और बेचने की बात कही है। डीजल चोरी के धंधे के गोलमोल जबाव को लेकर ध्रुव स्वर्ण के कारोबार से जुड़े लोग कहने लगे है। कैम्पर मिर्जा का है और चोरी कोई और डीजल चोरी कोई और कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया डीजल लोड कैम्पर
पुलिस डिपार्टमेंट से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि टेंकर क्र. सीजी 14 एमपी 7478 में अवैध डीजल लेकर बल्गी मोड़ तरफ से आ रहा है । सूचना मिलते ही तत्काल तस्दीक हेतु बल्गी मोड़ जाकर उक्त वाहन टेंकर क्र. सीजी 14 एमपी 7478 को रुकवाने पर चालक द्वारा वाहन को रोककर के पश्चात् अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। टेंकर को चेक करने पर लगभग 800 लीटर डीजल भरा होना पाया गया जो अपराध से संबधित होने के संदेह पर धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया है। जो इश्तगासा क्रमांक 09/2024 धारा 106 बीएनएसएस कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।
इनका रहा योगदान
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रुपक शर्मा, प्रधान आरक्षक 327 झाडू राम साहू, आरक्षक 507 अमर दिवाकर, आरक्षक 249 कैलाश कंवर व सैनिक 145 मिथलेश कुमार की भूमिका रही।
वाहन के रजिट्रेशन के आधार पर गाड़ी मालिक तक पहुंचने का किया जा रहा प्रयास- शर्मा
कुसमुण्डा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने कहा कि डीजल लोड कैम्पर के वास्तविक मालिक तक पहुंचने के लिए रजिस्ट्रेशन के आधार पर तस्दीक की जा रही है। जल्द ही डीजल चोर भी पकड़े जायेगे और शागिर्द भी।