Featuredपुलिस

Social policing : एक चौकी ऐसा भी ! जहाँ सोशल पुलिसिंग की कायम की मिसाल..80 वर्ष की वृद्ध महिला से कराया पुलिस चौकी में ध्वजारोहण और …

कोरबा। social policing : उर्जाधानी में एक ऐसा चौकी भी है। जंहा सोशल पोलिसिंग आज भी कायम है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज चौकी प्रभारी मने अपने चौकी क्षेत्र के 80 वर्षीय वरिष्ठ महिला से ध्वजारोहण कराकर साबित कर दिया की खाकी के सीने में इंसानियत अभी जिन्दा है। गणतंत्र दिवस हो या फिर स्वतंत्रता दिवस हर समारोह में वीआईपी ही ध्वजारोहण करते नजर आएंगे है लेकिन शहरी क्षेत्र के शहर के सर्वमंगला चौकी प्रभारी इस परंपरा को तोड़ते हुए ऐसा काम कर दिया कि जिसकी तारीफ हर ओर हो रही है.

 

दरअसल शहर के सर्वमंगला चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने पुलिस चौकी में न ध्वजारोहण खुद किया और न ही विशेष अतिथि को बुलाया बल्कि भिखारी डेरा में रहने वाली वृद्धजन को ससम्मान आमंत्रित किया।80 वर्षीय वृद्धजन घसनीन बाई ध्वजारोहण करते हुए इतने खुश हुए कि उनके आंसू छलक उठे, उन्होंने सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी को आशीर्वाद दिया। चौकी प्रभारी ने वृद्धजनों का सम्मान किया। बाद में उनका हाल-चाल जानकर उन्हें स्वल्पाहार उपल्ब्ध कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button