Uncategorized

छत पर सोया था… जैसे अश्लील गानों पर मंच चल रहा था डांस, रोकवाने गए ASI को भाजपा नेता ने कहा वर्दी उतरवा दूंगा…

 

एमपी। मुरैना के अंबाह में जयेश्वर महादेव मेले में अश्लील गानों पर डांस चल रहा था। जब पुलिस टीम कार्यक्रम को रुकवाने पहुंची तो यहां मौजूद भाजपा नेता ने अभद्रता की। एएसआई को वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली।

जानकारी के अनुसार, अंबाह में हर साल की तरह नगरपालिका ने मेले का आयोजन किया था। मंगलवार रात को मेले में हरदौल का भात नामक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें युवतियां चोली के पीछे, लेनदेन, छत पर सोया था… जैसे गानों पर मंच पर डांस कर रही थी। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली एएसआई किशन सिंह टीम के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।

एएसआई किशन सिंह ने डांस रोकने के लिए कहा तो अंबाह नगर पालिका अध्यक्ष अंजली जैन के पति जिनेश जैन ने इनकार कर दिया। जिनेश ने धमकाते हुए कहा कि तेरी वर्दी उतरवा दूंगा। जब एएसआई ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो जिनेश और उसके समर्थकों ने उनका मोबाइल छीन लिया। एएसआई के साथ दुर्व्यवहार किया।

स्थिति बिगड़ती देख साथी पुलिसकर्मियों ने एएसआई को भीड़ से निकाला। पुलिस ने भाजपा नेता जिनेश जैन और उसके समर्थकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button