Shanti Diagnostic Centre : एंबुलेंस ने बाइक और स्कूटी को मारी थी टक्कर…! घायल युवक-युवती को SP ने सरकारी गाड़ी से पहुंचवाया अस्पताल

खैरागढ़, 09 अगस्त। Shanti Diagnostic Centre : रक्षाबंधन के दिन शनिवार को खैरागढ़ न्यायालय के सामने एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शांति डायग्नोस्टिक सेंटर की तेज रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी सवार युवती और बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस वक्त और भी चर्चा में आ गया, जब संयोगवश खैरागढ़ के पुलिस अधीक्षक (SP) लक्ष्य शर्मा उसी रास्ते से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और बिना समय गंवाए घायलों को अपने शासकीय वाहन से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबुलेंस छुईखादन से मरीज लेकर दुर्ग जा रही थी। न्यायालय के पास अचानक यह दुर्घटना हुई, जिसमें स्कूटी सवार माही रंगराली (पिता काली रंगराली) के पैर की हड्डी टूट गई, साथ ही हाथ और चेहरे में गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर कर दिया गया।
वहीं, बाइक सवार मिथलेश मराई (25 वर्ष, निवासी गायत्री नगर) के सिर में चोट आई है। हादसे में एंबुलेंस में सवार यामिनी शर्मा को भी कंधे में चोट लगी है। तीनों घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि न्यायालय के सामने का यह इलाका भीड़भाड़ वाला है और यहां तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए प्रशासन को कदम उठाने की जरूरत है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने SP लक्ष्य शर्मा की त्वरित मदद की सराहना की और कहा कि उनकी मानवीय पहल से घायलों को तुरंत इलाज मिल सका।