कुसमुण्डा/कोरबा। सर्वमंगला नगर के भिखारीडेरा में दो लोगों की हत्या के मामले में कुसमुण्डा पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शेख रमजान अली भिखारीडेरा बरेठ मोहल्ला का रहने वाला है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सर्वमंगला थाना पुलिस को मर्ग क्र. 58/2024 और 59/2024 के तहत जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि मृतक वासुदेव यादव (66 वर्ष) और उनकी पत्नी शांता यादव (64 वर्ष) की हत्या की गई थी। डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि वासुदेव की हत्या गला घोंटने और सीने में दबाव डालने से हुई, जिससे पसलियां टूट गईं और रक्तस्त्राव हुआ। वहीं, शांता यादव की मृत्यु गला दबाने से हुई थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की त्वरित जांच के निर्देश पर कुसमुण्डा पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। जांच में यह सामने आया कि घटना के समय आरोपी शेख रमजान अली, कमल सतनामी और वासुदेव यादव शराब पी रहे थे। गवाहों से पूछताछ में पता चला कि घटनास्थल के पास मौजूद विनोद मसीह ने बताया कि उसने देखा था कि आरोपी शेख रमजान अली और कमल सतनामी ने मिलकर वासुदेव यादव की हत्या की योजना बनाई और फिर शांता यादव को भी मारा।
आरोपी रमजान अली ने घटना के बाद पुलिस को झूठी जानकारी दी और मृतकों की मौत की सूचना दी, ताकि साक्ष्य छिपाए जा सकें। लेकिन पुलिस ने सख्ती से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 238 और 3(5) बीएनएस के तहत आरोप जोड़े और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शेख रमजान अली (32 वर्ष) को न्यायालय में पेश किया गया।