Shadi Muhurat 2024: इंतजार खत्म…इस तारीख से बजने लगेंगी शहनाइयां, जानें नवंबर-दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त
इंटरनेट डेस्क। Shadi Muhurat 2024: देश के लगभग हर राज्य में एक बार फिर विवाह के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। नवंबर से फरवरी तक विवाह के शुभ मुहूर्तों की भरमार है। हिंदू धर्म में विवाह संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त को बहुत ही खास महत्व दिया गया है। एक अच्छे वैवाहिक जीवन को सुनिश्चित करने के लिए विवाह के लिए शुभ तिथि और समय का पालन अत्यंत महत्वपूर्ण है।
Shadi Muhurat 2024: हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी के दिन से विवाह आदि कार्य शुरू हो जाते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार 12 नवंबर से विवाह का मुहूर्त शुरू हो रहे है। इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है और 12 नवंबर से ही विवाह का शुभ मुहूर्त प्रारंभ होगा। मान्यता है कि अगर शादी शुभ मुहूर्त में की जाए तो वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है।
Shadi Muhurat 2024: नवंबर-दिसंबर विवाह मुहूर्त 2024
नवंबर में देवउठनी एकादशी के बाद से 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 नवंबर का दिन विवाह के लिए बेहद शुभ रहेगा. वहीं, दिसंबर में 4, 5, 9, 10, 14, 15 दिसंबर का दिन विवाह के लिए शुभ रहेगा।
Shadi Muhurat 2024: शुरू हो जाएंगे खरमास
इसके बाद खरमास लग जाता है, जो कि एक महीने के लिए रहेगा. खरमास के दिनों में विवाह जैसे मांगलिक कार्यों में रोक लग जाती है। 15 दिसंबर से मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक विवाह समेत मांगलिक कार्य बंद रहेंगे। इसके बाद दोबारा विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे।