नई दिल्ली। Riot in Parliament: संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों पर धक्का दिया। धक्का लगने से बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को माथे में चोट लगी है। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें व्हीलचेयर पर बिठाकर इलाज के लिए ले जाया गया। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने दावा किया है कि राहुल गांधी धक्का देने से उन्हें चोट लगी है। यह घटना संसद में मकर द्वार पर हुई। बता दें कि प्रताप चंद्र सारंगी ओडिशा के बालासोर से भाजपा सांसद हैं।
Riot in Parliament: इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाने साधते हुए कहा कि संसद कोई कुश्ती और स्मार्टनेस दिखाने का मंच नहीं है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी ने शारीरिक ताकत दिखाई। राहुल गांधी ने हमारे दो सांसदों को धक्का दिया, अगर हमारे एमपी भी हाथ उठा देते तो क्या होता। राहुल गांधी ने बीजेपी को दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को बहुत जोर से धक्का दिया, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। फिलहात संसद परिसर में हुई ये घटना तूल पकड़ती दिख रही है।