Rinku Singh New Home Pics: भारतीय क्रिकेट टीम और कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में अपने सपनों का घर खरीदा है. IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उन्हें 13 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया. इसके बाद ही स्टार बल्लेबाज के ड्रीम होम खरीदने की खबर सामने आई है. रिंकू का नया घर अलीगढ़ स्थित ओजोन सिटी सोसाइटी में है. आइए उनके घर का टूर करते हैं और जानते हैं उन्हें इस आलीशान होम में क्या-क्या है.
अब 500 गज के विला में रहेंगे रिंकू
रिंकू सिंह का नया घर 500 गज में बना है. उन्होंने अपने होम टाउन अलीगढ़ की ओजोन सिटी सोसाइटी में यह घर खरीदा है. उनका कोठी नंबर 38 है. फिलहाल रिंकू सिंह साउथ अफ्रीका दौरा पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेल रहे हैं. इसके लिए रवाना होना से पहले चंद दिन पहले ही उन्होंने गृह प्रवेश किया, जिसके कुछ फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए.
‘ड्रीम होम’ पर खर्च किए करोड़ों
रिंकू सिंह के घर को देखने से ही पता चलता है कि उन्होंने इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. हालांकि, घर की एक्चुअल कीमत बता पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घर 3.5 करोड़ रुपये के आस-पास का है. उनका घर अलीगढ़ की सबसे महंगी सोसाइटी में से एक ओजोन सिटी की द एस्टेट में है.
मां के नाम पर रखा घर का नाम
रिंकू सिंह ने घर का नाम अपनी मां के नाम कर रखा है. उन्होंने घर का नाम ‘Veena Palace’ रखा है. आईपीएल में जिस बल्ले से एक ओवर में पांच छक्के जड़कर रिंकू सिंह चमके थे, वो बल्ला उन्होंने मेमोरी वॉल पर लगाया हुआ है. यह सोसायटी 7 लेयर सुरक्षा से लैश है, जिससे रहने वाली सभी लोगों चाहकर भी क्षति नहीं पहुंचा पाए.
क्या-क्या है अंदर?
रिंकू सिंह का बंग्ला तीन मंजिला है और पहली मंजिल पर एक बेडरूम के साथ-साथ किचन, ऑफिस और डाइनिंग हॉल भी है. घर में घुसते ही दाईं ओर रिंकू और परिवार के अन्य सदस्यों की फोटो गैलरी है. आगे बढ़ते हैं तो आपको रिंकू की आईपीएल और अन्य मैचों में जीती गई ट्रॉफी और अवॉर्ड्स दिखेंगे. दूसरी मंजिल पर तीन बेडरूम, किचन और अन्य सुविधाएं हैं. तीसरी मंजिल पर एक ओपन टेरेस और पार्टी एरिया है.
इन सुविधाओं से लैस
रिंकू सिंह के घर में लगभग में हर वो सुविधा है, जो हर किसी का सपना होता है. लग्जरी बेडरूम मौजूद के अलावा सर्वेंट रूम, स्टोर रूम, पैंट्री, किचन, डाइनिंग हॉल, ड्रॉइंग रूम और लिविंग रूम के अलावा लाउंज भी मौजूद है. सिर्फ यही नहीं, प्राइवेट पूल, टैरेस, जैसी अन्य लग्जरी सुविधाएं भी उनके घर में हैं. उनकी सोसायटी में 24 घंटे गोल्फ, बैडमिंटन, स्क्वॉश, बास्केटबॉल जैसे खेल खेलने के लिए कोर्ट भी मौजूद हैं.
यहां देखें वीडियो