Featuredदेशसामाजिक

Repo Rate: इसी सप्ताह होगी RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक, क्या घटेगा रेपो रेट,सस्ती होगी EMI, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Repo Rate: मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की तीन दिवसीय बैठक 4 से 6 जून तक होगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बैठक में RBI रेपो रेट में 0.25% (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती कर सकता है। इससे पहले फरवरी और अप्रैल 2025 में रेपो रेट में 0.25%-0.25% की कटौती की गई थी, जिसके बाद वर्तमान रेपो रेट 6% है। यदि इस बार भी कटौती होती है, तो यह लगातार तीसरी बार होगी जब RBI रेपो रेट में कमी करेगा।

Repo Rate: क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

SBI की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अनिश्चित आर्थिक माहौल को संतुलित करने के लिए RBI जून की MPC बैठक में रेपो रेट में 25 से 50 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई की स्थिति नियंत्रण में है और RBI ने बाजार में नकदी की उपलब्धता को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। जनवरी-मार्च 2025 में GDP की मजबूत वृद्धि के आधार पर विशेषज्ञों का मानना है कि RBI अब कुछ राहत दे सकता है। SBI ने यह भी कहा कि MPC का रुख उदार है, जिसका मतलब है कि कमिटी किसी भी बदलाव के लिए तैयार है।

Repo Rate: रेपो रेट में कटौती क्या होगा फायदा

रेपो रेट में कटौती से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें कम हो सकती हैं, जिससे EMI में राहत मिलेगी। नए कर्ज लेने वालों को भी इसका लाभ होगा। हालांकि, इसका असर जमाकर्ताओं पर पड़ सकता है, क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और बचत खातों पर मिलने वाला ब्याज और कम हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button