Uncategorized

Raipur City News: वीआईपी रोड पर कल से वन-वे होगा ट्रैफिक, नियमों का उल्लंघन किया तो लगेगा इतना जुर्माना

Raipur City News: रायपुर। शहर के वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण लगातार सड़क हादसों की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने मध्य मार्ग को वन-वे घोषित कर दिया है। अब यह मार्ग केवल माना विमानतल जाने वाले यात्रियों के लिए आरक्षित रहेगा, जबकि शहर की ओर वापसी के लिए आवागमन करने वालों को सर्विस रोड का उपयोग करना होगा। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।

 

Raipur City News: बता दें कि पिछले 20 महीनों में माना और तेलीबांधा पुलिस थानों में दर्ज मामलों के आधार पर वीआईपी रोड पर 55 सड़क हादसे हुए, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 लोग घायल हुए। माना विमानतल तक समय पर पहुंचने की जल्दी में वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं, जिससे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।

Raipur City News: शहर की ओर आने वाले लोग सर्विस रोड का करेंगे उपयोग

माना विमानतल जाने वाले वाहन अब मध्य मार्ग का उपयोग करेंगे, जबकि होटल, मैरिज पैलेस, अन्य संस्थान और ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की ओर आने वाले लोग सर्विस रोड से आवागमन करेंगे। मध्य मार्ग पर लगातार बढ़ते यातायात और ओवरटेक की कोशिशों के कारण हादसों की संख्या बढ़ रही थी।

Raipur City News: 10 सितंबर 2025 को कलेक्टर रायपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मध्य मार्ग को केवल विमानतल जाने वाले यात्रियों के लिए वन-वे घोषित करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने वीआईपी रोड का निरीक्षण किया। सोमवार 22 सितंबर 2025 से यह आदेश लागू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button