रायपुर
Raipur City News : माना एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास लावारिस बैग ने बढ़ाई टेंशन…! मौके पर पहुंची सीआईएसएफ बम डिस्पोजल टीम
उबर टैक्सी काउंटर के समीप लावारिस बैग

रायपुर, 25 अगस्त। Raipur City News : रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एंट्री गेट के पास अचानक लावारिस बैग मिला। सूचना के बाद मौके पर सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची। बम डिस्पोसेबल टीम को बुलाकर जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह मामला माना थाना इलाके का है। रविवार की देर रात रायपुर एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास बने उबर टैक्सी काउंटर के समीप लावारिस बैग रखा हुआ था।
जिसके बाद मौके पर तुरंत सीआईएसएफ की बम डिस्पोजल टीम बुलाकर एरिया कवर कर के बैग की जांच-पड़ताल की गई। फिलहाल एयरपोर्ट के अन्य परिचालन सामान्य रूप से जारी है।