
रायपुर। राजधानी रायपुर के अवंति विहार इलाके में शुक्रवार देर शाम चलते वाहन में अचानक आग लग गई। यह इलेक्ट्रिक कार (EV) सड़क पर चल ही रही थी कि अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में आग की लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया। घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई और सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि चालक समय रहते कार से बाहर निकल गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या बैटरी ओवरहीटिंग की संभावना जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग ने वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।